Thursday, April 18, 2024
Homeएमपीहमने खत्म किया लालटेन का दौर और हर घर पहुंचाई बिजली: नीतीश...

हमने खत्म किया लालटेन का दौर और हर घर पहुंचाई बिजली: नीतीश कुमार

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को निश्चय संवाद वर्चुअल रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म पर शुरू से जीरो टॉलेरेंस की नीति रखती रही है।

उन्होंने कहा कि सामूहिक नरसंहार का दौर मुझे याद है। मैं सबको कहूंगा पुराना फोटो निकालकर देखें। उन दिनों में गाड़ी से हथियार लेकर लोग सरेआम निकलते थे। अब क्राइम पर जीरो टालरेंस है।

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पढ़ाई की हालत कैसी थी ये याद रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पढ़ाइ से जान बूझकर दूर रखा जाता था। आज हर गांव में स्कूल हैं और बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लालटेन का दौर खत्म किया और हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वोट लेने वाले लोग काम नहीं बता पाते है। उन्होंने कहा कि लोग अपराध पर बिना कुछ जाने ही कुछ लोग कहते रहते हैं। हकीकत यह है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 2018 के राष्ट्रीय औसत में अपराध के मामले में बिहार 23 वें नंबर पर है।

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक हमने बाढ़ से पीडि़त 16,62,000 लोगों को 6000 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से मदद किया गया। 2019 में बाढ़ के बाद सूखे की हालत से बिहार प्रभावित हुआ।

नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में अन्य राज्यों से लौटे लोगों को रोजगार के भी इंतजाम किए गए। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए कानून तक में बदलाव किए जा रहे। नई नीतियां बनाई गई। लाखों लोगों को काम दिया गया।

टॉप न्यूज