इंदौर सांसद की मध्यस्थता के बाद बिजली कर्मियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन संशोधित

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी संघ, कर्मचारी अधिकारी कल्याण संघ, बाह्य स्त्रोत आउटसोर्स कर्मचारी संघ सहित सभी संगठनों के रामसमुझ यादव, शंभू नाथ सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, अरुण ठाकुर, प्रदीप द्विवेदी, असलम खान, राहुल मालवीय, शिव राजपूत, नितिन गावंडे , एलके दुबे, रामकेवल यादव, रतिपाल यादव आदि ने बताया कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा 25 जनवरी को धरना स्थल पर आकर दिये गए आश्वासन के बाद बिजली कर्मियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन 2 फरवरी तक संशोधित कर दिया गया है।

संयुक्त संगठनों ने बताया कि इंदौर सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रमुख सचिव उर्जा से बैठक करवा कर समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा करवाकर मांगों के विषय मे गंभीरता से कार्यवाही करवाकर निराकृत करने का आश्वासन दिया है।

जिसके बाद संयुक्त संगठनों की कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि आंदोलन को 2 फरवरी तक संशोधित किया जाकर, यदि हमारी मांगो पर फैसला नहीं किया जाता है तो 2 फरवरी से हमारा आंदोलन पुन: प्रारंभ कर दिया जावेगा।