Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसदिल्ली में सम्मानित हुए MPPKVVCL के 3 लाइनमैन, जबलपुर में भी हुआ...

दिल्ली में सम्मानित हुए MPPKVVCL के 3 लाइनमैन, जबलपुर में भी हुआ 124 लाइनमैनों का सम्‍मान

केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर में पूर्व क्षेत्र कंपनी के तीन लाइनमेनों को आज 4 मार्च 2024 को लाईनमैन दिवस पर विद्युत क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु पुरस्‍कृत किया गया।

इसके साथ ही तरंग ऑडिटोरियम जबलपुर में भी कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य अभियंता जबलपुर क्षेत्रांतर्गत 124 लाइनमैनों को सम्‍मानित किया गया, जिसमें महिला लाइन कार्मिक भी शामिल रहीं। तरंग ऑडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्‍य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्‍वलन कर एवं सरस्‍वती वंदना के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता (शहर) द्वारा मुख्‍य अतिथियों का पुष्‍पगुच्‍छ से स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम में इमरान खान, कार्यपालन अभियंता (विजय नगर) एवं एलके नामदेव, कार्यपालन अभियंता (पूर्व संभाग) ने लाईनमैनों के दायित्‍व एवं सुरक्षा के दृष्टिगत एक लघु वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत दुर्घटना रोकने के उपाय, लाइनमैनों के दायित्‍व एवं विद्युत संबंधी कार्य करने के दौरान बरती जाने वाली साव‍धानियों के विषय में विस्‍तृत प्रेजेंटेशन दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में अधीक्षण अभियंता (शहर) द्वारा लाईनमैनों को सुरक्षा शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के आयोजक केएल वर्मा, मुख्‍य अभियंता जबलपुर क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में लाईनमैनों को एक वट वृक्ष की जड़ के रूप में बताया तथा उनकी तुलना सेना के जवानों से की। पूर्व क्षेत्र कंपनी की मुख्‍य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमति नीता राठौर ने अपने उद्बोधन में लाईनमैनों द्वारा मौसम की विपरीत परिस्थितियों जैसे- कड़कड़ाती ठंड, भीषण बारिश एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किये जाने वाले कार्यों की सराहना की, साथ ही यह भी बताया कि कोरोना काल में लाईनकर्मियों का कार्य उत्‍कृष्‍ट रहा।

कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने लाईनमैनों को विभाग की महत्‍वपूर्ण कड़ी बताया एवं अवगत कराया कि शासन की सभी योजनाएं लाईनमैनों द्वारा ही जनसामान्‍य तक पहुँचती हैं। साथ ही सभी वीआईपी कार्यक्रमों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए बधाई दी, सभी कार्मिकों को मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी एवं महिला लाईन कार्मिकों के कार्य की भी सराहना की तथा सभी विद्युत कर्मियों को विद्युत संबंधी कार्य करते समय अपनी सुरक्षा का भी ध्‍यान रखने की सलाह दी, जिससे दुर्घटना न हो, साथ ही यह बताया कि लाईनमैन कंपनी का चेहरा होते हैं इसलिए उन्‍हें हमेशा सदाचार व विनम्रता रखने एवं मुस्‍कुराते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में कंपनी के मुख्‍य महाप्रबंधक (कार्य) संजय भागवतकर, मुख्‍य महाप्रबंधक (वाणिज्‍य) अशोक सिंह धुर्वे, मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी मुकुल महरोत्रा, मुख्‍य अभियंता (प्रवर्तन) जीडी वासनिक, उप मुख्‍य महाप्रबंधक (प्रशासन) एसके गिरिया, महाप्रबंधक (स्‍थापना) आरसी साहू के साथ बड़ी संख्‍या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर