Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंस600 वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कहा- न्यायपालिका को बदनाम...

600 वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कहा- न्यायपालिका को बदनाम करने का चलाया जा रहा है राजनीतिक एजेंडा

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के करीब छह सौ वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर शिकायत की है कि न्यायपालिका को बदनाम करने का राजनीतिक एजेंडा चलाया जा रहा है। पत्र लिखने वालों में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल हैं।

चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में शिकायती लहजे में कहा गया है कि राजनीतिक मामलों में न्यायपालिका पर दबाव बनाने, न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने और अदालत के आदेशों को गलत ठहराने के बेतुके तर्क दिए जा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा एजेंडा चलाया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर