Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसबारामूला के उड़ी में गहरी खाई में गिरा वाहन, सात यात्रियों की...

बारामूला के उड़ी में गहरी खाई में गिरा वाहन, सात यात्रियों की मौत

बारामूला (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी इलाके में बुधवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से सात यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर बुजथलन ततमुल्ला उडी में एक वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया है। बर्फबारी के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर