Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसतेज चाल प्रतियोगिता में 90 वर्षीय शरत चन्द्र पालन और 70 वर्षीया...

तेज चाल प्रतियोगिता में 90 वर्षीय शरत चन्द्र पालन और 70 वर्षीया श्यामवती पटेल युवा प्रतिभागियों के लिए बने प्रेरणा

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 42 वीं तेज चाल प्रतियोगिता में 90 वर्षीय शरत चन्द्र पालन और 75 वर्ष से अध‍िक आयु के लखन राही, चमन अग्रवाल, एससी पाल और 70 वर्षीया वीणा जैन, ज्योति पण‍िकर व साधना पंड्या के उत्साह एवं दृढ़ निश्चय के सामने युवा प्रतिभागी नतमस्तक हो गए। बुजुर्ग प्रतिभागियों ने निर्धारित मार्ग पर तेज चाल पूर्ण की और सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय वेटरन धावक जोधा सिंह व योग गुरू हरलाल कुशवाहा ने भी प्रतिभागी हो कर सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

तेज चाल प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता, सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव व सचिव वित्त देवेन्द्र चढ़ोकार ने फ्लेग आफ कर के की। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के व‍िभि‍न्न खेल प्रभारी, खि‍लाड़ी एवं दर्शक उपस्थि‍त थे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला पर‍िषद के महासच‍िव राजीव गुप्ता ने व‍िभ‍िन्न आयु वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

तेज चाल प्रतियोगिता में पुरूष प्रतिभागियों को 6.50 किलोमीटर एवं महिला व 60 वर्ष से अध‍िक आयु वर्ग के पुरूष प्रतिभागियों को 3.50 किलोमीटर की दूरी तेज चाल से पूर्ण करनी थी। प्रतियोगिता में 150 से अध‍िक प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में सिद्धार्थ कुशवाहा, प्रियांश कुशवाहा, महेश यादव, पुनीत अग्रवाल, रामेश्वर सोलंकी, रजनीश भलावी, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा, अजय सिंह, प्रशांत कुमार कोरी, सुरेश त्रिवेदी, उदयभान सिंह कुशवाहा, दिनेश वर्मा, डीआर साहू, पंकज स्वामी, वीरभान पटेल, बीडी पटेल, कमलेश विश्वकर्मा, राकेश कुमार गुप्ता, जोधा सिंह, विनोद पांडे, अखि‍लेश बैरोरा, हाजी इदरीश खान, हरलाल कुशवाहा, जायवंत सिंह, एससी पाल, लखन राही, चमनलाल अग्रवाल, अक्षय तिवारी, विजेन्द्र नागले, प्रतीक शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, पुष्पराज पटेल, दीपक साहू व राजेन्द्र श्रीवास विजेता बने। 

महिलाओं की प्रतियोगिता में दीपाली श्रेया दुबे, अंकिता तिवारी, आम्रपाली खरे, सोनू राजपूत, अंकिता सिंह मरावी, हेमावती सिंह, पूनम सिंह, रेणुका कुंभोजकर, शकुन उइके, नीता पटेल, शकुंतला वर्मा, दीपश‍िखा यादव, निशा तिवारी, मनीषा गुप्ता, मुन्नी सिंह कुशवाहा, रूपा क्षत्री, अंजनी पांडे, विमला साहू, सविता तिवारी, सरिता गुप्ता, दुर्गा यादव, ज्योति पण‍िकर, साधना पंड्या व वीणा जैन विजेता बनीं। 

प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर रेस की स्पर्धा भी आयोजित हुई। इस स्पर्धा के बच्चों के समूह में अंशी गुप्ता, कनिष्क सिंह राजपूत, अंश‍िका कुशवाहा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। महिलाओं की स्पर्धा में पूनम सिंह, अंजनी पांडे, विद्या झरबड़े क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। पुरूषों की स्पर्धा में सुरेन्द्र इंगले प्रथम, राजेन्द्र श्रीवास द्वितीय व प्रतीक शर्मा तृतीय रहे। इस बार से प्रतियोगिता में टग ऑफ वार (रस्साकसी) के प्रदर्शन मैच भी आयोजित किए गए।    

प्रतियोगिता के आयोजन में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के कार्यालय प्रभारी एनबी क्षत्रीय, संदीप बघेल, मनोज उमरे, प्रमोद गढ़पाले, आरएन घोघरे, रावेन्द्र वर्मा, पवन पटेल, संजय सिंह, प्रकाश साहू, आद‍ि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर