Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसमहाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 93.37 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, लड़कियों...

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 93.37 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

मुंबई (हि.स.)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल का परीक्षा परिणाम 93.37 फीसदी रहा है। इस वर्ष कोंकण डिविजन का रिजल्ट सबसे ज्यादा 97.51 फीसदी रहा, जबकि मुंबई डिविजन का रिजल्ट सबसे कम 91.95 फीसदी रहा है। इस वर्ष 92.60 फीसदी लड़के और 95.49 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस साल 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल राज्य के 14 लाख 23 हजार 970 छात्र छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें साइंस स्ट्रीम के लिए सबसे ज्यादा सात लाख 60 हजार 46, आर्ट्स स्ट्रीम के लिए तीन लाख 81 हजार 982, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए तीन लाख 29 हजार 905, प्रोफेशनल कोर्स के लिए 37 हजार 226, आईटीआई के लिए चार हजार 750 छात्र शामिल हैं। परीक्षा राज्य के 3 हजार 320 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

गोसावी ने बताया कि 12वीं कक्षा के लिए छह माध्यमों में 154 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। आंतरिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन लेने से परिणाम शीघ्र घोषित करने में मदद मिली। पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट 2.12 फीसदी बढ़ा है। राज्य में इस साल कोंकण डिविजन से सबसे ज्यादा 97.51 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि मुंबई डिविजन का रिजल्ट सबसे कम 91.95 प्रतिशत रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर