Wednesday, January 29, 2025
Homeहेडलाइंसकानपुर में दीपावली के दिन हुआ तेज धमाका, पति-पत्नी की मौत

कानपुर में दीपावली के दिन हुआ तेज धमाका, पति-पत्नी की मौत

कानपुर (हि.स.)। कानपुर में दीपावली के दिन हुए तेज धमाके से पति-पत्नी की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि लोगों में सिहरन पैदा हो गई और आसपास के मकान भी हिल गये। पति का शव तो करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। मौके पर भारी फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम व बम निरोधक दस्ता मामले की जांच कर रहा है।

सीसामऊ थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी (गणेश पार्क के पास) 40 वर्षीय सुरेन्द्र गौड़ दीपावली के दिन पत्नी नविता (38) के साथ मोपेट बाइक से एक छोटा सिलेंडर भराकर घर आ रहे थे। घर के सामने जैसे उन्होंने बाइक खड़ी की तो तेज धमाका हो गया और धमाका इतना तेज रहा कि सुरेन्द्र का शव के चीथड़े उड़ गये और करीब 50 मीटर दूर गिरा। पत्नी नविता भी गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायल नविता को हैलट अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तेज धमाके से आसपास के मकान हिल गये और उनमें दरारें आ गईं। पार्क के पास जो वाहन खड़े थे उनके परखच्चे उड़ गये। धमाका होने से फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और जांच की जा रही है।

डीसीपी मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था और मृतक की बेटी के अनुसार सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, फॉरेंसिक और बम निरोधक दस्ते की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं जिनको मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद की जाएगी।

तरह-तरह की हो रही चर्चा

धमाका को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है, कोई कह रहा है कि बारुद का ढेर फटा है तो कोई कह रहा ​कि बम से विस्फोट किया गया। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि एक छोटे से सिलेंडर से इतना बड़ा धमाका हो ही नहीं सकता। उपचुनाव के माहौल में दीपावली के दिन हुई हृदय विदारक घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसके साथ ही राजनीतिक दल के नेता भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने प्रशासन और पुलिस पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि इतने बड़े हादसे के बाद बड़े अधिकारी नदारद हैं। वहीं भाजपा से इसी सीट यानी सीसामऊ उपचुनाव में उम्मीदवार सुरेश अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि प्रशासन व शासन से बातचीत करके पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर