Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसकांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे अयोध्या, कहा-पूरा देश हुआ राममय

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे अयोध्या, कहा-पूरा देश हुआ राममय

अयोध्या (हि.स.)। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अयोध्या पहुंचे और कहा कि इस समय पूरा देश राममय हो चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार से वार्ता करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी अयोध्या इस समय सजकर तैयार है। उन्होंने कहा कि अयोध्या ही नहीं बल्कि समूचा देश श्रीराम के आगमन को लेकर आनंदित है।

एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रभु श्री राम के दरबार में सभी को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी न किसी दिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अयोध्या अवश्य आयेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर