Thursday, December 26, 2024
Homeहेडलाइंसएयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट...

एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अयोध्या (हि.स.)। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयर क्राफ्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

विमान में सवार 139 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उसके बाद बम की तलाशी ली गई। फिलहाल विमान में तलाशी के दौरान बम नहीं मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक विमान में रखे सामानों की चेकिंग की जा रही है ।

हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। ये विमान जयपुर से आ रहा था। अभी लगेज की जांच हो रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर