Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसगुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के ग्रंथी रहे कारसेवा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम...

गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के ग्रंथी रहे कारसेवा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

देहरादून (हि.स.)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के ग्रंथी रहे कारसेवा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह लगभग 7ः30 बजे की बताई गई है। कहा जा रहा है कि बाबा तरसेम अपने ऑफिस में बैठे थे। तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी। कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम का इलाके में बड़ा प्रभाव था।

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एपी अंशुमान ने कहा है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय एसआईटी टीम भी गठित करेगा।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह दो नकाबपोश हमलावरों ने कारसेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी है। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। यह गुरुद्वारा सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की तपोस्थली है। यहां हर वर्ष दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मुंबई, हरियाणा, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

बताया गया है कि बाबा तरसेम सिंह सुबह करीब 6 बजे रोज की तरह ही गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे थे। तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उन पर गोली दागनी शुरू कर दी। बाबा के पेट और गर्दन पर कई गोली लगीं। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनते ही पहुंचे सेवादार बाबा को इलाज के लिए खटीमा ले गए। डाक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से सारे क्षेत्र में तनाव है। पुलिस बाबा के हत्यारों की तलाश कर रही है। नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब देश-दुनिया में प्रसिद्ध है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर