Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' को रिलीज से पहले बड़ा झटका

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज से पहले बड़ा झटका

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ इस वक्त चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। इतना ही नहीं इस फिल्म के गानों ने भी दर्शकों को दीवाना बना दिया है। फिल्म 25 जनवरी रिलीज हो रही है। हालांकि, प्रदर्शनी से एक दिन पहले फिल्म ‘फाइटर’ के निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है।

एक तरफ जहां भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म ‘फाइटर’ का क्रेज देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। यूएई को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में ‘फाइटर’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, इस बैन के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिल्म बिजनेस विशेषज्ञ और निर्माता गिरीश जौहर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। खाड़ी देशों में लगे बैन से फिल्म ‘फाइटर’ के निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है। इस बैन से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता है।

इस बीच सीबीएफ (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म) ने ‘फाइटर’ के कुछ डायलॉग्स और सीन्स में कटौती कर दी है। सीबीएफ के सुझाव के मुताबिक फिल्म में कुछ बदलाव किये गये हैं। सीबीएफ ने फिल्म से कुछ आपत्तिजनक शब्दों को हटाने या म्यूट करने का आदेश दिया है। फिल्म से यौन उत्तेजक दृश्यों को हटाने का भी सुझाव दिया गया है। फिल्म में धूम्रपान विरोधी संदेश को हिंदी में भी दिखाने को कहा गया है।

प्रदर्शनी से पहले ही इस फाइटर ने भारत में एडवांस बुकिंग से भारी कमाई की है। अब तक इस फिल्म के 86 हजार 516 टिकट बिक चुके हैं और इससे फिल्म ने 2.84 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस टिकट बुकिंग महाराष्ट्र में हुई है। सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, तलत अजीज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर