Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंस'कल्कि 2898 एडी' फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट

‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म इस साल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार थी। हालांकि, अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे फैंस को झटका लग सकता है। ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट एक बार फिर बदल दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के चलते लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर फैंस भी काफी उत्सुक थे। हालांकि अब चर्चा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है। अगर ऐसा होता है तो प्रभास और दीपिका पादुकोण के फैंस और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है।

फिल्म की रिलीज के दौरान देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को होगा। ऐसे में चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को होगा। माना जा रहा है कि चुनावी माहौल के चलते इस बड़े बजट की फिल्म पर काफी असर पड़ सकता है। जाहिर है इस दौरान लोग चुनाव में व्यस्त होंगे। इससे फिल्म के कलेक्शन पर बड़ा फर्क पड़ सकता है। इस बार फिल्म के कलेक्शन को लेकर मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के कारण तेलुगु फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ की रिलीज भी टाल दी गई है।

आईआईटी बॉम्बे में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में बात करते हुए निर्देशक नाग अश्विन ने कहा, ‘हमारे देश में विज्ञान आधारित बहुत कम फिल्में बनी हैं। हमने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।’ हमें पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी और फिल्म हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगी।’

‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट में बदलाव को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह अपडेट जल्द ही रोल आउट होने की उम्मीद है। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी अहम भूमिका में हैं। बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनी इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में आते ही इतिहास रचती है या नहीं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर