Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसमहाकुंभ मेला हेतु 21 ट्रिप चलेगी बीना-प्रयागराज छिवकी-बीना अनारक्षित विशेष ट्रेन

महाकुंभ मेला हेतु 21 ट्रिप चलेगी बीना-प्रयागराज छिवकी-बीना अनारक्षित विशेष ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01817/01818 खजुराहो-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला स्पेशल अनारक्षित गाड़ी को बीना स्टेशन तक विस्तारित किया गया है। 

गाड़ी संख्या 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन 13 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक, 28 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक, 11 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक, और 25 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। बीना स्टेशन से यह गाड़ी 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02:50 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01818 प्रयागराज छिवकी-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 14 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक, 29 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक, 12 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक, और 26 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक संचालित होगी। प्रयागराज छिवकी से यह गाड़ी 3:45 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए बीना स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराजा छत्रसाल स्टेशन (छतरपुर), खजुराहो, सिंहपुर डुमरा, महोबा, बांदा जंक्शन, अतर्रा, चित्रकूट, मानिकपुर जंक्शन और शंकरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

इस विशेष ट्रेन में 18 सामान्य श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर