Friday, December 27, 2024
Homeहेडलाइंसनाना पटोले के बयान पर भाजपा हमलावर, कहा- हार के डर से...

नाना पटोले के बयान पर भाजपा हमलावर, कहा- हार के डर से कांग्रेस भूली सारी मर्यादाएं

नई दिल्ली (हि.स.)। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले द्वारा भारतीय जनता पार्टी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने (कुत्ता कहने) पर विवाद खड़ा हो गया है। उनके इस बयान को लेकर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस हार के डर से राजनीतिक परंपराओं और सारी मर्यादाओं को भूल चुकी है।

मंगलवार को मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि सकारात्मक राजनीतिक विरोध स्वच्छ लोकतंत्र का परिचायक होता है। लेकिन यहां कांग्रेसी हार के डर से बौखला गए हैं। जनता ऐसे शब्दों का जवाब वोट से देगी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि नाना पटोले के शर्मनाक बयानों ने कांग्रेस पार्टी के डर और हताशा को भी उजागर किया है। कांग्रेस पार्टी जानती है कि महाराष्ट्र चुनावों में वह बर्बाद हो जाएगी। महाराष्ट्र के लोगों ने ‘महाविनाश अघाड़ी’ के 2.5 वर्षों में इस विनाशकारी राजनीति को देखा है। लोग विभाजन और विनाश की राजनीति नहीं चाहते हैं। कांग्रेसियों को याद रखना चाहिए कि उन्होंने नामांकन दाखिल करने के दौरान अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अछूतों की तरह बाहर रखा था। जो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान नहीं करता, वह किसी और का सम्मान कैसे करेगा?”

संबंधित समाचार

ताजा खबर