Friday, December 27, 2024
Homeहेडलाइंसभाजपा नेता विनोद तावड़े ने खरगे, राहुल और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा...

भाजपा नेता विनोद तावड़े ने खरगे, राहुल और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कैश फार वोट मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को कानूनी नोटिस भेजा है। तावड़े ने इन नेताओं को बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। माफी नहीं मांगने पर सौ करोड़ रुपये के मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है। नोटिस में खरगे, राहुल और सुप्रिया के उन पोस्ट्स का जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने भाजपा नेता पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था।

तावड़े ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि तीनों ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता ने तीनों कांग्रेस नेताओं से हिंदी, अंग्रेजी एवं मराठी के अखबारों में और सोशल मीडिया के जरिए 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है।

तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले खरगे, राहुल और सुप्रिया श्रीनेत ने झूठ फैलाकर मुझे और हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की। मेरी और पार्टी की जानबूझकर बदनामी की गई इसलिए मैंने आज उन सभी नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। अगर ये लोग सार्वजानिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तो मैं कानूनी कार्यवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में पांच करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।

उल्लेखनीय है कि तावड़े 19 नवंबर को मुंबई शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर विरार के होटल विवांता में ठहरे हुए थे, उस समय बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने तावड़े का घेराव किया था। उन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था। हालांकि चुनाव आयोग की टीम ने तावड़े पर पैसे बांटने का मामला दर्ज नहीं किया है। इसी मामले में कांग्रेस नेताओं ने तावड़े पर पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर