Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' में नेगेटिव किरदार पर की खुलकर बात

बॉबी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ में नेगेटिव किरदार पर की खुलकर बात

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में दिखाए गए कई सीन को लेकर विवाद उठ गया है। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की भी काफी आलोचना हुई थी। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर आम दर्शकों से लेकर सेलिब्रिटीज तक कई लोगों ने कमेंट किये हैं। इस फिल्म से बॉबी देओल ने दमदार वापसी की है।

इस फिल्म में बॉबी ने विलेन अबरार हक का किरदार निभाया। हाल ही में बॉबी को इस फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी मिला। अत्यधिक क्रूर और हिंसक होने के कारण बॉबी के किरदार की भी आलोचना की गई। किसी को बॉबी का यह किरदार बेहद पसंद आया तो किसी को बिल्कुल पसंद नहीं आया। जी सिने अवॉर्ड्स 2024 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई पत्रकारों से बातचीत के दौरान बॉबी ने अपने किरदार पर टिप्पणी की।

बॉबी ने कहा, ‘मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना चाहता हूं, जो मेरे अभिनय कौशल की परीक्षा लेंगी। सकारात्मक भूमिका और नकारात्मक भूमिका जैसी कोई चीज़ नहीं है। पहले इसे कॉमेडियन, विलेन और हीरो में बांटा गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। समय के साथ, फिल्मों, कहानियों को प्रस्तुत करने का तरीका बदल गया है। अपने किरदार के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, ‘इस नकारात्मक भूमिका को निभाना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। हम सभी में बुरी बातें होती हैं और जब हम उन पर काबू पाते हैं तभी हम एक बेहतर इंसान बनते हैं। ऐसे नेगेटिव किरदार इसमें काफी मदद करते हैं। कुछ ठोस कारण भी हैं कि फिल्म में मेरा किरदार अबरार क्यों बन गया। जब मैंने वह किरदार निभाया, तो मैंने उसे नकारात्मक या खलनायक के रूप में नहीं सोचा, मैंने उसे अपने परिवार के नायक के रूप में देखा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर