Saturday, December 28, 2024
Homeहेडलाइंसरेलवे के लापता सुरक्षा अधिकारी का शव बरामद

रेलवे के लापता सुरक्षा अधिकारी का शव बरामद

गुवाहाटी (हि.स.)। परशुराम कुंड के दर्शन करने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी शुभेंदु कुमार चौधरी का शव बुधवार को बरामद किया गया।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने यहां एक बयान में कहा कि इस हृदय विदारक क्षण में पूरा रेलवे परिवार मृतक चौधरी के शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।

उल्लेखनीय है कि मृतक चौधरी 24 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के दर्शन करने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गए थे। चार दिनों तक चले गहन तलाशी अभियान के बाद आज उनका शव लगभग 20 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया। पूसी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर