Monday, November 25, 2024
Homeहेडलाइंसपाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 16 की मौत, 30...

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 16 की मौत, 30 से अधिक घायल

इस्लामाबाद (हि.स.)। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह जोरदार बम धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

डॉन न्यूज के अनुसार, विस्फोट के समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार थी। रिपोर्ट में क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद बलूच के हवाले से बताया गया है कि धमाके में 16 लोगों की मौत हुई है और 30 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर यह घटना आत्मघाती बम धमाके की लगती है लेकिन निश्चित तौर पर अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। धमाके के समय स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ थी। जाफर एक्सप्रेस स्टेशन से जिस समय रवाना हो रही थी, उसी समय यह धमाका हुआ। धमाके के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह एक हेवी बम ब्लास्ट था।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के इस हिस्से में अक्सर बम धमाके होते रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई थी। इससे कुछ दिन पहले बलूचिस्तान में स्कूल के पास बम धमाका हुआ थास जिसमें पांच स्कूली बच्चों समेत सात की लोगों की मौत हो गई थी जबकि कम से कम 22 लोग घायल हो गए थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर