Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबॉक्स ऑफिस: फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई में हुआ इजाफा, दो...

बॉक्स ऑफिस: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में हुआ इजाफा, दो दिन में कमाए 4.31 करोड़ रुपये

विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज होने के दूसरे दिन शनिवार को 2.62 करोड़ कमाए, जिससे दो दिन की कुल कमाई 4.31 करोड़ रुपये हो गई। विक्रांत मैसी ने इस फिल्म के जरिए अपनी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है।

एक शानदार शुरुआत के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने मिड-साइज फिल्म होने के बावजूद मजबूत कलेक्शन किया है। दिवाली के समय दो बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर के बावजूद विक्रांत मैसी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहचान फिर से कायम की है। यह फिल्म आने वाले दिनों में अपनी प्रभावशाली कहानी से देशभर में चर्चा का विषय बनेगी।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। धीरज सरना ने इसे निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। इसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज ने रिलीज किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर