Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसकानपुर: हाईवे पर खड़ी डीसीएम में भिड़ी कार, तीन की मौत

कानपुर: हाईवे पर खड़ी डीसीएम में भिड़ी कार, तीन की मौत

कानपुर, 20 मई (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुरवामीर चौकी के पास सोमवार सुबह हाईवे पर खड़ी डीसीएम में कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही कार पीछे से भिड़ गई। इस हादसे में एक पुरुष समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बच्ची समेत दो लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि एक कार में पांच वर्षीय बच्ची समेत पांच लोग कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौके के पास स्थित विराट ढाबा के सामने एक डीसीएम हाइवे पर खड़ी थी। कार अचानक पीछे जाकर उस खड़े डीसीएम से भिड़ गई।

हादसे में कार में सवार एक पुरुष और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को तत्काल कार से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने दो महिला और एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतकों और घायलों का नाम व पता के सम्बन्ध में जानकारी करने में जुटी हुई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर