Friday, December 27, 2024
Homeहेडलाइंससीबीआई ने ममता सरकार के स्कूल भर्ती घोटाले में तृणमूल नेता को...

सीबीआई ने ममता सरकार के स्कूल भर्ती घोटाले में तृणमूल नेता को किया गिरफ्तार

कोलकाता (हि.स.) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार देर शाम तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता संतू गांगुली को स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया। संतू गांगुली पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी माने जाते हैं।

सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार सुबह बताया कि संतू गांगुली को उनके बेहाला स्थित आवास से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। सीबीआई के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में हुई भर्ती प्रक्रियाओं में अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही थी, जिसमें संतू गांगुली की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले हैं।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे पास घोटाले में उनकी वित्तीय लेनदेन की संलिप्तता के सबूत हैं। पहले भी उनके घर पर तलाशी के दौरान कई बैंक संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए थे। पूछताछ के दौरान संतू गांगुली ने सहयोग नहीं किया, जिसके कारण उन्हें हिरासत में लेना आवश्यक हो गया।”

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी संतू गांगुली से पूछताछ की थी और उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाया था।

उल्लेखनीय है कि यह मामला राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से भी जुड़ा हुआ है, जिन्हें ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस घोटाले से जुड़े कई अन्य आरोपितों पर भी सीबीआई और ईडी की नजर है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर