Friday, November 8, 2024
Homeहेडलाइंसआस्ट्रेलिया में बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का उपयोग, सरकार लाएगी...

आस्ट्रेलिया में बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का उपयोग, सरकार लाएगी कानून

कैनबरा (हि.स.)। आस्ट्रेलिया में जल्द ही 16 वर्ष से कम आयु वाले लड़के-लड़कियां सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर सकेंगे। अल्बानी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने के अपने संकल्प को आज दोहराया। सरकार ने नागरिकों से यह वादा किया है। आस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के संकल्प से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने भी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाया जाएगा। यह पहल करने वाला आस्ट्रेलिया दुनिया का अग्रणी देश होगा। मिशेल रोलैंड ने कहा कि इस प्रतिबंध का सीधा असर सोशल मीडिया मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ-साथ बाइट डांस के वीडियो-शेयरिंग टिकटॉक और एलोन मस्क के एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर पड़ेगा। अल्फाबेट का यू-ट्यूब भी संभवतः इस कानून के दायरे में आएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है। कानून को इस साल संसद में पेश किया जाएगा। इस कानून को सांसदों की मंजूरी मिलने के 12 महीने बाद लागू किया जाएगा। जिन बच्चों के पास सोशल मीडिया के उपयोग के लिए माता-पिता की भी सहमति होगी, उन्हें भी कोई छूट नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित इस प्रतिबंध की घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई। इसकी गूंज संसद में भी हुई। इसे संसद में व्यापक द्विदलीय समर्थन प्राप्त हुआ।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक कंपनियां बच्चों की सिक्योरिटी को लेकर आवश्यक कदम उठाने में विफल रही हैं। इसलिए उनकी सरकार यह कदम उठाने जा रही है। नए कानून का मसौदा इस हफ्ते तक सामने आ जाएगा। इसे इसी माह नवंबर में संसद में पेश किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर