Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंससीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के दो नए जजों की दिलाई...

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के दो नए जजों की दिलाई शपथ

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिल गए। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई। दोनों जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 हो गई।

जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन दोनों की सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी थी। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जज मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर