Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसद्विपक्षीय संबंधों पर टिप्पणी को लेकर फिर से एक बार चर्चा में...

द्विपक्षीय संबंधों पर टिप्पणी को लेकर फिर से एक बार चर्चा में आए कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर

नई दिल्ली (हि.स.)। केरल से सांसद व कांग्रेस के नेता शशि थरूर कल से फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने के बाद से सुर्खियों में हैं, आज वे विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। गुरुवार को शशि थरूर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि दुनिया के देश रायसीना डायलॉग 2024 में इसलिए हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि दुनिया के लगभग सभी देशों के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं।

शशि थरूर ने आगे कहा कि अब मुझे लगता है कि अधिक से अधिक देश भारत को वैश्विक कूटनीति के लिए एक अच्छे स्थान के रूप में देखने लगे हैं। अब यह एक ऐसी जगह बन गया है जहां वे भारत से जुड़ सकते हैं और एक-दूसरे के साथ नेटवर्क भी बना सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा मंच बनता जा रहा है।

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा के दौरान चर्चा में आए थे।

उन्होंने आगे यह भी कहा था कि मुस्लिम देशों से हमारे रिश्ते जितने अच्छे अभी हैं, उतने कभी नहीं रहे। इससे पहले 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कांग्रेस के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी।

पिछले दिनों कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जी-20 सदस्यों की नई दिल्ली घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि यह निस्संदेह भारत के लिए कूटनीतिक जीत है। इसे लेकर चर्चा में आए थे। शशि थरूर ने कहा था कि यह एक अच्छी उपलब्धि है क्योंकि जी-20 समिट से पहले तक ऐसी उम्मीद थी कि कोई समझौता नहीं होगा। इसलिए संयुक्त बयान जारी करना संभव नहीं हो सकता।

जी-20 के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि औपचारिक रूप से नई दिल्ली जी-20 लीडर्स समिट घोषणा पर आम सहमति बन गई थी। शशि थरूर ने नई दिल्ली घोषणा पर सभी सदस्य देशों को आम सहमति पर लाने के लिए भारत की सराहना की थी।

एक दिन पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रतिष्ठित ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी’ऑनर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इसे पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इसलिए भी वे चर्चा का विषय बने हुए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर