Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंससप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में कंसोलिडेशन, गिरावट के बावजूद निवेशकों...

सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में कंसोलिडेशन, गिरावट के बावजूद निवेशकों ने कमाए 81 हजार करोड़

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी दिन कंसोलिडेशन होता नजर आया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ओपनिंग के ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाकर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के कुछ देर बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में पहुंच गए। दिन भर लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, रियल्टी, इंडस्ट्रियल, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स सेक्टर में लगातार खरीदारी होती रही। ऑयल एंड गैस, आईटी, बैंकिंग, मेटल और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 392.98 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 392.17 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 81 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,936 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,046 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,792 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 98 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,146 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,120 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,026 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ 236.20 अंक की बढ़त बनाते हुए 73,394.44 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 255.69 अंक की मजबूती के साथ 73,413.93 अंक तक पहुंचा लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 136.24 अंक टूट कर 73,022 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 15.44 अंक की कमजोरी के साथ 73,142.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 72.55 अंक की उछाल के साथ 22,290 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार चढ़ाव होता नजर आया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 80.05 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 22,297.50 अंक तक पहुंचा लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने भी लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 31.35 अंक टूट कर 22,186.10 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण इस सूचकांक ने निचले स्तर से 25 अंक से अधिक की रिकवरी करके 4.75 अंक की गिरावट के साथ 22,212.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व 1.51 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.29 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.23 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.09 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 1.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। बीपीसीएल 1.27 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.22 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.05 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.04 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर