Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसकोपा डेल रे फुटबॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड

कोपा डेल रे फुटबॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड

मैड्रिड (हि.स.)। एटलेटिको मैड्रिड ने गुरुवार रात को सेविला के खिलाफ घरेलू मैदान पर 1-0 से जीत के बाद रियल सोसिदाद, मलोर्का और एथलेटिक बिलबाओ के साथ कोपा डेल रे फुटबॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना लिया है।

खेल के पहले भाग में एटलेटिको ने अधिकांश गेंद पर नियंत्रण रखा, जबकि सेविला में रचनात्मकता की कमी थी। हालाँकि, एटलेटिको को 23वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ग्रीज़मैन ने स्पॉट किक के लिए कदम बढ़ाया, लेकिन जब वह शॉट मारने वाले थे तो उनका दूसरा पैर फिसल गया और गेंद काफी ऊंची और दूर चली गई।

ग्रीज़मैन ने 59वें मिनट में पहली बार वॉली के साथ गेंद को नेट में डाला, लेकिन इसे ऑफ़साइड के कारण खारिज कर दिया गया। हालांकि 79वें मिनट में मेम्फिस डेपे ने गोल कर एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 की बढ़त दिला दी। अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और मैड्रिड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

संबंधित समाचार

ताजा खबर