Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसदेश का विदेशी मुद्रा भंडार 655.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊचाई पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 655.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊचाई पर

नई दिल्ली (हि.स.)। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 जून को समाप्त हफ्ते में 4.307 अरब डॉलर बढ़कर 655.817 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 10 मई को 648.87 अरब डॉलर था।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक सात जून को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.773 अरब डॉलर बढ़कर 576.337 अरब डॉलर हो गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 48.1 करोड़ डॉलर उछलकर 56.982 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.161 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी एक करोड़ डॉलर बढ़कर 4.336 अरब डॉलर हो गई है।

पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले हफ्ते ही मौद्रिक नीति समीति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया था कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 मई को 651.5 अरब डॉलर के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर