Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबढ़ा बिजली कर्मियों का महंगाई भत्ता, तीन किस्तों में मिलेगा एरियर

बढ़ा बिजली कर्मियों का महंगाई भत्ता, तीन किस्तों में मिलेगा एरियर

मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुल 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ एक मार्च 2024 (भुगतान माह अप्रैल 2024) से किया जाएगा। एक जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक की एरियर राशि का भुगतान 3 समान किश्तों में क्रमश: माह जुलाई, अगस्त, सिंतबर 2024 में दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर