Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसदूरदर्शन करेगा टी20 विश्व कप मैचों का लाइव प्रसारण

दूरदर्शन करेगा टी20 विश्व कप मैचों का लाइव प्रसारण

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रसार भारती दो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप का प्रसारण डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर करेगा।

इसके साथ प्रसार भारती कई प्रमुख वैश्विक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का भी प्रसारण करेगा, जिसमें पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 (26 जुलाई-11 अगस्त 2024), पेरिस पैरालंपिक गेम्स (28 अगस्त-8 सितंबर 2024), भारत बनाम श्रीलंका (27 जुलाई-7 अगस्त 2024), फ्रेंच ओपन 2024 (8 और 9 जून 2024), विंबलडन 2024 (13 और 14 जुलाई 2024) के महिला और पुरुष फाइनल, भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला (6 जुलाई-1 जुलाई 2024) के लाइव एवं स्थगित लाइव और हाइलाइट्स शामिल हैं।

यह घोषणा सोमवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने की। इस मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल, सीईओ प्रसार भारती गौरव द्विवेदी और महानिदेशक- दूरदर्शन कंचन प्रसाद के साथ सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया एक विशेष गाना ‘जज़्बा’ लॉन्च किया। सचिव ने प्रसिद्ध कथाकार नीलेश मिश्रा की आवाज में सुनाए गए टी20 कार्यक्रम का प्रोमो भी लॉन्च किया।

इस मौके पर गौरव द्विवेदी ने मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो दोनों द्वारा की गई विस्तृत व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना की लाइव कवरेज दिन भर दूरदर्शन के चैनलों और ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर