Friday, December 27, 2024
Homeहेडलाइंसट्रेफिक ब्लॉक के कारण WCR से संचालित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, सवाई...

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण WCR से संचालित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, सवाई माधोपुर तक ही जायेगी दयोदय एक्सप्रेस

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज पर आरसीसी स्लैब डालने हेतु दिनांक रविवार 12 जनवरी 2025 को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली ट्रेने भी प्रभावित रहेगी।

निरस्त गाड़ियाँ

गाड़ी संख्या 19721 जयपुर-बयाना जं. एक्सप्रेस दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 19722 बयाना जं.-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.25 को रद्द रहेगी।

आंशिक निरस्त गाड़ियाँ

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 11.01.25 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन सवाई माधोपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सवाई माधोपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 12.01.25 को अजमेर के बजाय यह ट्रेन सवाई माधोपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजेमर-सवाई माधोपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर