Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसचुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को दिए हीटवेव से...

चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को दिए हीटवेव से बचाव के उपाय करने के निर्देश

नई दिल्ली (हि.स.)। चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान गर्मी और हीटवेव से बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में क्या करना और क्या नहीं करना है, इससे संबंधित परामर्श है।

आयोग का कहना है कि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार सामान्य से अधिक ताममान रहेगा। इससे मार्च और जून के दौरान हीट वेव की स्थित रहेगी। इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी हीटवेव के प्रभाव को कमतर करने के क्या और क्या नहीं करने संबंधित जानकारी सलंग्न है।

पत्र में मतदान से जुड़ी पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है। पोलिंग बूथ में हीटवेव से बचने से जुड़े उपायों और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि हीटवेव की स्थिति में स्वास्थ्य उपाय भी उपलब्ध हों।

संबंधित समाचार

ताजा खबर