Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसयूसुफ पठान को चुनाव आयोग का निर्देश, इस्तेमाल नहीं कर सकते टीम...

यूसुफ पठान को चुनाव आयोग का निर्देश, इस्तेमाल नहीं कर सकते टीम इंडिया की फोटो

कोलकाता (हि.स.)। मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव आयोग ने पहली चेतावनी दे दी है। शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से उन्हें लिखित में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान टीम इंडिया की किसी भी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

2011 में भारतीय टीम की जीत की तस्वीर उन्होंने प्रचार के लिए लगाई थी जिसे लेकर कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई भी तस्वीर चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं होगी। अभी तक ऐसी जितनी तस्वीरें इस्तेमाल हुई हैं, उन्हें तुरंत हटाना होगा।

आयोग ने साफ किया है कि भविष्य में अगर ऐसी तस्वीरें का इस्तेमाल किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। बहरमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा है। कई जगह प्रचार में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत अन्य टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर लगाई थी जिसे लेकर कांग्रेस ने चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर