Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी सहित बस्ती के 305...

बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी सहित बस्ती के 305 उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन कटा, बनाए गए 27 पंचनामे

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर सिटी सर्किल के अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में लाइनमैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मी विष्णु प्रताप पटेल के साथ 24 मई को मेंटेनेंस के कार्य के दौरान मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी सहित बस्ती के 305 उपभोक्ताओं के घर के कनेक्शन काटे गए और बिजली चोरी पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर 27 पंचनामे बनाए गए।

कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी जीपी पाण्डेय ने बताया कि आज सोमवार 27 मई को सुबह जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा के निर्देशन में पांचों शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता, लाइन कर्मियों तथा विजिलेंस दस्‍ते सहित लगभग 200 बिजली कार्मिकों की टीम ने बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों और बस्तीवालों के खिलाफ कार्यवाही कार्यवाही की।

बिजली कंपनी की टीम द्वारा लगभग 305 उपभोक्ताओं के घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया, जिसमें 17.10 लाख विद्युत बिल बकाया हैं। इसके साथ ही बिजली चोरी के 27 पंचनामे बनाए गए। विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले मुख्‍य आरोपी नागराज के घर पर बिजली चोरी पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए मौके पंचनामा बनाया गया एवं अवैध सर्विस लाइन को काट कर जब्‍त किया गया।

कार्यवाही के दौरान पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता एसके सिन्‍हा, पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव, विजयनगर संभाग के कार्यपालन अभियंता इमरान खान, उत्‍तर संभाग के कार्यपालन अभियंता विकास सिंह, दक्षिण संभाग के कार्यपालन अभियंता अभिषेक विश्‍वकर्मा, एसटीएम-एसटीसी के कार्यपालन अभियंता अखिलेश गुप्‍ता तथा विजिलेंस के कार्यपालन अभियंता आनंद बघेल शामिल थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर