Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसरांची में इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करेगी: ओली पोप

रांची में इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करेगी: ओली पोप

रांची (हि.स.)। इंग्लैंड के प्लेयर ओली पोप ने कहा कि उनकी टीम यहां सीरीज में वापसी करेगी। टीम की तैयारियों के साथ जडेजा और आर अश्विन को बढ़िया प्लेयर बताया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम भले इस सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद बाकी दो मैच लगातार हार चुकी है लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम वापसी करेगी। टीम एकजुट है। इंग्लिश टीम पूरी तरह से तैयार है।

ओली पोप बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम के प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ओली पोप के मुताबिक रांची की पिच को देखते लगता है कि यहां स्पिनर को मदद मिलेगी। पिच में काफी दरार है। ओली ने ऐसी पिच पर जडेजा और अश्विन को घातक खिलाड़ी बताया। साथ ही कहा कि वे खुद भी बाएं हाथ के बॉलरों के खिलाफ खेलने को अपनी तैयारियों को और बेहतर कर रहे हैं। जडेजा जैसे बाएं हाथ के प्लेयर ऐसी पिचों पर अपनी काबिलियत और बेहतर तरीके से दिखाएंगे। ऐसे में उनके सामने खेलना और भी कठिन होगा।

बुधवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन को उन्होंने बेहतर बताते कहा कि उनकी टीम रांची के आबो हवा के साथ घुल मिल रही है। ओली ने भारत में पांच टेस्ट मैच खेलने को कठिन चुनौती बताया। खासकर स्पिनरों के सामने लेकिन उनकी टीम राजकोट में पिछली हार को भूलकर अब आगे की चुनौती के लिए तैयार है।

इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह में इंग्लिश टीम ने जेएससीए स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस किया। स्पिनरों के खिलाफ खेलने के लिए विशेष अभ्यास किया। साथ ही पिच का जायजा भी टीम के कैप्टन और कोच ने लिया। भारतीय टीम भी इसके बाद अभ्यास करेगी। 22 फरवरी को भी दोनों टीमों के प्रैक्टिस में शामिल होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर