Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंस'भाबीजी घर पर हैं’ फेम मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने किया बड़ा...

‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने किया बड़ा खुलासा

मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन को टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में उनके मजेदार किरदार के लिए जाना जाता है। सौम्या ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ रियलिटी शो ‘जोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ की सह-मेजबानी की थी। उन्होंने कहा कि ये शो उनके करियर का सबसे बड़ा फ्लॉप शो है, लेकिन सौम्या इस बात से खुश हैं कि उन्हें किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला।

सौम्या ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब मुझे पता चला कि मैं शाहरुख के साथ शो होस्ट कर रही हूं तो मैंने सोचा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा शो होगा, लेकिन शो नहीं चल सका। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। मुझे शाहरुख से मिलना और उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। वह बहुत तेज दिमाग के और चतुर भी हैं। वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि बेहद प्रतिभाशाली भी हैं।’ इस शो को करने से पहले मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं थी, लेकिन जब मैं उनसे मिली, तो मैं उनकी प्रशंसक बन गई।’

सौम्या ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं शाहरुख के साथ शो के लॉन्च इवेंट की मेजबानी करने आई थी। मेरे आते ही वे खड़े हो गये। दरअसल, उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि वो इतने बड़े स्टार हैं। सभी सीईओ और अन्य महत्वपूर्ण लोग उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा, ‘यह उनके साथ मेरा समय है। इसलिए हर कोई तब तक खड़ा रहा, जब तक कि उसकी और मेरी रिहर्सल खत्म नहीं हो गई। हमने लगभग एक घंटे तक रिहर्सल की। जब यह मेरे साथ थे, तो यह केवल मेरे साथ थे। उन्होंने मेरी आंखों में देखा, मुझे सम्मान, समय, महत्व और स्थान दिया। मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं एक नई कलाकार हूं। आपके साथ काम करते समय वे आपको अपना पूरा ध्यान देते हैं और यही बात उन्हें सबसे रोमांटिक हीरो बनाती है, क्योंकि जब आप किसी को अपना पूरा ध्यान देते हैं, तो आपको ऐसा लगता है कि आप उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।’

‘जोर का झटका : टोटल वाइपआउट’ एक भारतीय रियलिटी गेम शो था, जो 2011 में इमेजिन टीवी पर प्रसारित हुआ था। इसे शाहरुख खान और सौम्या टंडन ने होस्ट किया था। इसमें एक्टर करिश्मा तन्ना, डिंपी गांगुली, आकाशदीप सहगल, मोहित सहगल, देबिना बनर्जी, कुशल पंजाबी, करण वाही और दिव्यांका त्रिपाठी ने हिस्सा लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर