Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसफिल्म 'कंगुवा' से सामने आया बॉबी देओल का खतरनाक लुक

फिल्म ‘कंगुवा’ से सामने आया बॉबी देओल का खतरनाक लुक

साउथ एक्टर सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ के निर्माताओं ने स्टार के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म का शानदार प्रोमो टीज़र जारी कर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद से हर कोई फिल्म के बारे में और अधिक जानने के लिए बेसब्र है। अब इसी उत्साह को बढ़ाते हुए मेकर्स ने आखिरकार दमदार उधिरन के रूप में बॉबी देओल का फर्स्ट लुक जारी किया है, जो एक विलेन है।

निर्माताओं ने बॉबी देओल के जन्मदिन पर दमदार रूप में उनका जबरदस्त फर्स्ट लुक शेयर किया है। कह सकते हैं कि विलेन का फर्स्ट लुक वाकई फिल्म में काफी रोमांच की गारंटी देता है। इसका पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- निर्दयी, ताकतवर, यादगार… अविस्मरणीय… हमारे ”उधीरन” बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

”कंगुवा” एक साउथ फिल्म है जिसमें मेगास्टार सूर्या लीड रोल में हैं। फिल्म से सूर्या का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है। सूर्या और दिशा पटानी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शिव ने किया है, जो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के निर्माता हैं। फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। खबर है कि ”कंगुवा” इसी साल 2024 में गर्मियों में सिनेमाघरों में आ सकती है। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं हुई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर