Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसप्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ...

प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चेन्नई (हि.स.)। तमिलनाडु सरकार में मंत्री एवं डीएमके नेता अनिता आर राधाकृष्णन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष चित्रांगथन की शिकायतों के बाद पुलिस ने मंत्री अनिता राधाकृष्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर जी लक्ष्मीपति को सौंपी गई शिकायत के अनुसार, चित्रांगथन ने कहा कि मत्स्य पालन मंत्री ने 22 मार्च को थांडापथु में आयोजित डीएमके पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की। असंसदीय भाषा में उन्होंने सलेम रोड शो में दिवंगत मुख्यमंत्री कामराजा की प्रशंसा करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की कड़ी आलोचना की।

चित्रांगथन ने इसे आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन बताते हुए मंत्री और बैठक के आयोजक के खिलाफ कार्रवाई का मांग की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मेगननापुरम पुलिस ने राधाकृष्णन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में आईपीसी की धारा 294 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की। इसमें तीन महीने तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडनीय है।

गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक्स पर कहा था कि वह इस मामले को चुनाव आयोग और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पास ले जाएंगे। भाजपा ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री मोदी को मौखिक रूप से अपमानजनक शब्द कहने के लिए तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर