Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसदिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी आग, 130 झुग्गी राख

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी आग, 130 झुग्गी राख

नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में देररात झुग्गी बस्ती में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान लगभग 130 झुग्गियां राख हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि शाहबाद डेयरी स्थित झुग्गियों में आग लग गई है। दमकल विभाग ने एक-एक कर करीब 15 गाड़ियों को भेजा। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल कूलिंग की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर