Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसएमपी की विद्युत कंपनि‍यों के पांच कार्मिक 31 जनवरी को होंगे सेवानिवृत्त

एमपी की विद्युत कंपनि‍यों के पांच कार्मिक 31 जनवरी को होंगे सेवानिवृत्त

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के तीन, पावर जनरेटिंग कंपनी के एक तथा एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एक कार्मिक 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नवनीत माथुर

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता कार्पोरेट सर्विस नवनीत माथुर 31 जनवरी को 39 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

आरके साकल्ले

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य वित्तीय अध‍िकारी कार्यालय में कार्यालय सहायक श्रेणी दो के पद पर कार्यरत आरके साकल्ले 31 जनवरी को 32 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सुनील कुमार उपरीत

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के व्हीकल सेक्शन में सिविल सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सुनील कुमार उपरीत 42 वर्षों की सेवा के उपरांत 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अनिता घोरपड़े

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रेवेन्यू मैनेजमेंट कार्यालय में कनिष्ठ शीघ्रलेखक के पद पर कार्यरत अनिता घोरपड़े 38 वर्षों की सेवा के उपरांत 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रही हैं।

सुनील कुमार पुणेवार

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन कार्यालय में पदस्थ सुनील कुमार पुणेवार 31 जनवरी 2024 कोे 41 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यालयीन कार्यों में महारथ हासिल श्री पुणेवार उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल एवं एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी में कई बार पुरस्कृत हो चुके हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल एवं एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी में अपनी सेवाऐं दी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर