Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसदेश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चतम स्तर 648.56 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चतम स्तर 648.56 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। लगातार सातवें हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा दर्ज हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 2.98 अरब डॉलर से अधिक बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को आंकड़ों में बताया कि पांच अप्रैल को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.98 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.95 अरब डॉलर बढ़कर 645.58 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले सितंबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार के अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 54.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 571.17 अरब डॉलर हो गईं। रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित का मूल्य 2.39 अरब डॉलर बढ़कर 54.56 अरब डॉलर हो गया। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.17 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा राशि भी 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.669 अरब डॉलर हो गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर