Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली कंपनी का फुलफ्रूफ प्लान: मतगणना स्थलों पर रहेगी डबल, ट्रिपल बिजली...

बिजली कंपनी का फुलफ्रूफ प्लान: मतगणना स्थलों पर रहेगी डबल, ट्रिपल बिजली सप्लाई व्यवस्था

जबलपुर (लोकराग)। मतगणना के दिन मतों की गिनती के दौरान पावरकट से कोई व्यवधान न पड़े, इसके लिए बिजली कंपनी ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने लोकसभा चुनाव के मतगणना स्थलों पर भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बिजली वितरण के पुख्ता प्रबंध करने एवं उनकी समीक्षा करने के निर्देश दिए है।

मालवा निमाड़ के इंदौर समेत सभी 15 जिलों में मतगणना स्थलों पर डबल, ट्रिपल फीडरों से बिजली सप्लाय व्यवस्था रहेगी। मतगणना दिवस 4 जून के लिए सभी जिलों में कुल 250 कर्मचारी, अधिकारी सेवाएं देंगे. इसमें 50 बिजली इंजीनियर भी शामिल है।

बिजली कंपनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बूथों की मतगणना इंदौर जिले में होगी, इसी हिसाब से इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 65 कर्मचारी, अधिकारी तैनात रहेंगे। यहां जावरा कंपाउंड, छावनी एवं रेसीडेंसी 11 केवी फीडर से ट्रिपल सप्लाय रहेगी।

उज्जैन जिले की मतगणना इंदौर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी, यहां करीब 12 कर्मचारी व 4 इंजीनियर तैनात रहेंगे। धार की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी,यहां 5 इंजीनियर समेत 15 कर्मचारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। देवास की मतगणना बैंक नोट प्रेस परिसर में होगी, यहां डबल सप्लाय व्यवस्था है, यहां करीब 15 कर्मचारी सेवाएं देंगे।

रतलाम की मतगणना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी, वहां 8 इंजीनियर समेत 28 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसी तरह व्यवस्था खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, आलीराजपुर, शाजापुर, आगर, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच जिलों में भी प्रभावी रूप से की जाएगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर के मुख्य अभियंता एसआर बमनके आठ जिलों की आपूर्ति व्यवस्था का और उज्जैन के मुख्य अभियंता बीएल चौहान सात जिलों की आपूर्ति व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर