Saturday, December 28, 2024
Homeहेडलाइंसगरीबरथ एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को जबलपुर से मनमाड तक ही जायेगी और...

गरीबरथ एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को जबलपुर से मनमाड तक ही जायेगी और 20 अक्टूबर को यहीं से रवाना होगी

मुंबई मण्डल के कसारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गरीबरथ एक्सप्रेस एक-एक फेरा मनमाड स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट एवं ओरजिनेट होंगी। 

गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को मनमाड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी अथार्त मनमाड-छत्रपति शिवजी महराज टर्मिनल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को मनमाड से शॉर्ट ओरिजिनेट यानी समय शाम 17:55 बजे रवाना होगी अथार्त सीएसएमटी-मनमाड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर