Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसगिरावट से उबरे सोना-चांदी, कीमतों में आई तेजी

गिरावट से उबरे सोना-चांदी, कीमतों में आई तेजी

सोने-चांदी की कीमतों में पिछले दो दिन जारी गिरावट आज शुक्रवार को थम गई और सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. आज सुबह सोने का भाव कल शाम की गिरावट से उबरते हुये 123 रुपये की बढ़त के साथ 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला.

सोने ने शुरुआती कारोबार में ही 50,997 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर भी छू लिया. वहीं शुरुआती कारोबार में न्यूनतम स्तर ओपनिंग प्राइस के नीचे नहीं गया. एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.3 प्रतिशत बढ़कर 50,911 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह से चांदी का वायदा भाव 0.23 प्रतिशत बढ़कर 67,080 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

Related Articles

Latest News