Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसट्रेन में यात्री के लाखों के सोने के जेवर चोरी, आरपीएफ ने...

ट्रेन में यात्री के लाखों के सोने के जेवर चोरी, आरपीएफ ने कुछ घंटों में ही बरामद किया सामान

कटिहार (हि.स.)। ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार-कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन में कटिहार स्टेशन पर रविवार को एसी बोगी में यात्रा कर रही महिला यात्री ने लाखों के सोने के जेवर आदि समान चोरी होने के संबंध में रेल मदद में अपनी शिकायत दर्ज की। महिला यात्री उक्त साप्ताहिक ट्रेन के बी-2 बोगी के सीट नंबर 71 पर छपरा से कामाख्या तक यात्रा कर रही थी। कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यह साप्ताहिक ट्रेन रविवार को सुबह 4.27 में आई थी। उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित किया और महज कुछ घंटों में महिला यात्री का चोरी के 3 लाख के समान के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार व्यक्तियों में कटिहार और अररिया निवासी शामिल हैं। आरपीएफ ने चोरों से एक चाकू भी बरामद किया है। रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। महिला यात्री के पति प्रियेश दुबे ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया और इसे सराहनीय कदम बताया।

आरपीएफ की इस कार्रवाई को लेकर कटिहार के रेल यात्रियों ने भी खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से यात्रियों का विश्वास बढ़ेगा और वे अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस करेंगे।

Related Articles

Latest News