Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली उपभोक्ता के लिए खुशखबरी: अब सोलर पैनल लगवाने मिलेगी ज्यादा सब्सिडी,...

बिजली उपभोक्ता के लिए खुशखबरी: अब सोलर पैनल लगवाने मिलेगी ज्यादा सब्सिडी, वेंडर करेगा पांच साल तक संयंत्र का रखरखाव

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का क्रि‍यान्वयन जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभाग में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

इस योजना में सोलर रूफटॉप संयंत्र लगवाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब पूर्व की तुलना में ज्यादा अनुदान राश‍ि का प्रावधान कर दिया गया है। एक किलोवॉट का रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने वाले उपभोक्ता को पूर्व में 18 हजार रुपए अनुदान राश‍ि में मिलता था, जो अब बढ़ कर 30 हजार रुपए हो गई है।

घरेलू उपभोक्ता कैसे सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना करवा सकते हैं-मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभाग के इच्छुक घरेलू उपभोक्ता http://www.pmsuryaghar.gov.in एवं http://www.smartbijlee.mpez.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण होने पर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली निर्धारित अनुदान राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित होगी।

निर्धारित वेंडर द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पेनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशों के अनुसार होंगे तथा और वेंडर द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का पांच साल का रखरखाव भी शामिल है।

मोबाइल एप से भी कर सकेंगे आवेदन-रूफटॉप संयंत्र स्थापित करवाने वाले घरेलू उपभोक्ता को नेट मीटर व जनरेशन मीटर की कीमत स्वयं देनी होगी। उपभोक्ता स्वयं के मोबाइल फोन में PM-SURYA GHAR एप इंस्टॉल कर और इसके माध्यम से नेशनल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्‍थापना कर उपभोक्ता प्रति माह प्रति किलो वाट लगभग 120 यूनिट का उत्पादन कर बिजली की वचत कर सकता है । उपभोक्ता कम्पनी के पोर्टल https://www.mpez.co.in/ पर सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर से सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने हेतु गणना कर सकता है।

उपभोक्ता को क्षमता के अनुसार कितनी मिलेगी अनुदान राश‍ि

एक किलोवॉट क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करवाने पर उपभोक्ता को अब 30 हजार रुपए की राश‍ि अनुदान के रूप में मिलेगी। पहले ये अनुदान राश‍ि 18 हजार रुपए थी। इसी प्रकार दो किलोवॉट क्षमता पर 60 हजार रुपए मिलेंगे, पहले ये राशि 36 हजार रुपए थी। तीन किलोवॉट पर 78 हजार रुपए मिलेंगे, पहले ये राशि 54 हजार रुपए थी। वहीं चार किलोवॉट पर 78 हजार रुपए मिलेंगे पहले ये राशि 63 हजार रुपए थी और पांच किलोवॉट पर 78 हजार रुपए मिलेंगे, पहले ये राशि 72 हजार रुपए थी।     

संबंधित समाचार

ताजा खबर