Friday, January 24, 2025
HomeहेडलाइंसRailway News: हांसी रेलवे स्टेशन को 140 साल बाद मिला जंक्शन का...

Railway News: हांसी रेलवे स्टेशन को 140 साल बाद मिला जंक्शन का दर्जा

हिसार (हि.स.)। जिले के हांसी रेलवे स्टेशन को आखिर कार 140 साल बाद जंक्शन का दर्जा मिल गया। हांसी रेलवे स्टेशन को वर्ष 1884 में बनाया गया था और 140 वर्षों के लंबे इंतजार बाद हांसी को अब जंक्शन बनाया गया है।

जंक्शन का दर्जा मिलने के बाद रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर हांसी जंक्शन लिखवा दिया गया। रोहतक से हांसी तक नई रेल लाइन बनने और उस पर रेल गाड़ियों के चलने के बाद हांसी स्टेशन का महत्व बढ़ गया है और रेलवे प्रशासन द्वारा भी हांसी रेलवे स्टेशन को हांंसी जंक्शन का दर्जा दिए जाने का पत्र जारी कर दिया गया है।

बीकानेर रेलवे मंडल की ओर से हांसी जंक्शन के सौंदर्यकरण के लिए 16.19 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार कर भेजा गया है। इन 16.19 करोड़ रुपयों से रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढाई जाएगी, फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा, एस्केलेटर लगाया जाएगा, वेटिंग रूम का विस्तार किया जाएगा, टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था, शेडों की संख्या में बढ़ोतरी, पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी।

इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही हांसी स्टेशन पर अब बड़े-बड़े अक्षरों में अंदर और बाहर की तरफ हांसी जंक्शन लिखा गया है।

हांसी-महम-रोहतक ट्रैक पर पहली सवारी गाड़ी 16 फरवरी को पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स के उद्घाटन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नए रेलवे ट्रेक का उद्घाटन किया था। हांसी-महम-रोहतक लाइन की पहली सवारी गाड़ी में रोहतक के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सवार होकर हांसी आए थे। हांसी के विधायक विनोद भ्याणा द्वारा रोहतक से हांसी पहुंची पहली रेलगाड़ी व उसमें सवार होकर आए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व अन्य यात्रियों व रेलवे स्टाफ का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर