Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसहीरो मोटोकॉर्प एक जुलाई से चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमत...

हीरो मोटोकॉर्प एक जुलाई से चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमत में करेगी इजाफा

नई दिल्ली (हि.स.)। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल के दाम में इजाफा करने का ऐेलान किया है। कंपनी एक जुलाई, 2024 से अपने वाहनों की कीमत में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उत्पादन की ऊंची लागत की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है।

कंपनी ने कहा कि यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और बाजार के हिसाब से भिन्न होगी। हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर श्रृंखला, एचएफ डीलक्स और ग्लैमर सहित कई बाइक बेचती है। इसकी स्कूटर श्रृंखला में जूम और डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी शामिल है।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर