Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली कर्मियों के लिए जल्द बनाई जाए गृह जिला स्थानांतरण नीति, फोरम...

बिजली कर्मियों के लिए जल्द बनाई जाए गृह जिला स्थानांतरण नीति, फोरम ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर मध्य प्रदेश के अध्यक्ष व्हीकेएस परिहार ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनियों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित व संविदा कर्मचारियों के लिये स्वयं के आवेदन पर वितरण कंपनी अंतर्गत कर्मचारी का गृह जिला कंपनी में स्थानांतरण नीति बनाकर लागू की जाए।

व्हीकेएस परिहार ने कहा है कि मप्र ऊर्जा विभाग के अंतर्गत तीनों विद्युत वितरण कंपनी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित व संविदा कर्मचारी लगभग वर्षों से अपने गृह स्थान से बहुत दूरस्थ क्षेत्रों में, यहां तक कि लगभग 900 किमी दूर रहकर कार्य करने को विवश है।

विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों कि औसत आयु भी लगभग 40-45 वर्ष हो गई है एवं कर्मचारी गृह स्थान से दूर रहकर वृद्ध व अस्वस्थ माता-पिता व परिवार के प्रति दायित्वों का पूर्ण निर्वहन नहीं कर पा रहे है। उक्त कर्मचारी अल्पवेतन भोगी व अवकाश मिलने के वावजूद आपातकालीन परिस्थितियों में भी गृह निवास नहीं पहुँच पाते, जिसके कारण मानसिक अवसाद से ग्रसित रहते है एवं कार्य दक्षता भी प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि वितरण कंपनियों में निरंतर जोखिम भरे कार्यों में पूर्ण सजगता व सावधानी से कार्य करना होता है जिसमें मानसिक अवसाद एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाता है, जिससे लगभग प्रतिमाह औसतन चार-पाँच कर्मचारी विद्युत दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

अतः इस संदर्भ में फोरम का ऊर्जा मंत्री से विनम अनुरोध है कि ऊर्जा विभाग को संबोधित मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन कार्यालय का ईमेल 15 जनवरी 2024 के पालनार्थ हेतु विद्युत वितरण कंपनियों में कार्यरत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के नियमित व संविदा कर्मचारियों को स्वयं के व्यय व आवेदन पर अपने गृह जिला अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनी में वन टाइम चैनल स्थानांतरण नीति बनाते हुये, स्थानांतरित किये जाने का अनुरोध है। जिसके लिये फोरम सभी कर्मचारियों की ओर से अत्यंत आभारी रहेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर