Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसअब ओटीटी पर रिलीज हो सकेगी 'एनिमल', फिल्म निर्माताओं में विवाद सुलझा

अब ओटीटी पर रिलीज हो सकेगी ‘एनिमल’, फिल्म निर्माताओं में विवाद सुलझा

नई दिल्ली (हि.स.)। फिल्म एनिमल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकेगी। फिल्म के निर्माताओं सिने-1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज) के बीच विवाद सुलझ गया है। आज इस बात की सूचना दोनों पक्षों की ओर से पेश वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट को दी। जस्टिस संजीव नरुला की बेंच ने दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते की प्रति कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले के निस्तारण के लिए कोर्ट 24 जनवरी को सुनवाई करेगा।

इस फिल्म के सह-निर्माता सिने-1 स्टूडियोज प्राईवेट लिमिटेड ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने से रोकने की मांग की थी। सिने-1 स्टूडियोज ने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज) के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि दोनों प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण करने के लिए एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत सिने-1 स्टूडियोज के पास 35 प्रतिशत लाभ का हिस्सा देने की बात थी और वह फिल्म एनिमल में 35 प्रतिशत इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट्स का हकदार था।

सुनवाई के दौरान सिने-1 स्टूडियोज की ओर से पेश वकील संदीप सेठी ने आरोप लगाया गया था कि उसकी मंजूरी के बिना, टी-सीरीज ने फिल्म बनाने, उसका प्रचार करने और रिलीज करने के लिए खर्च किया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि टी-सीरीज ने सिने-1 स्टूडियो से बिना कोई विवरण साझा किए बॉक्स ऑफिस बिक्री पर मुनाफा कमाया और उसे इस मुनाफे में से कोई पैसा नहीं दिया गया।

सुनवाई के दौरान टी-सीरीज की ओर से पेश वकील अमित सिब्बल ने कहा था कि 02 अगस्त 2022 को मूल समझौते में एक संशोधन किया गया, जिसके तहत सिने-1 स्टूडियोज ने दो करोड़ साठ लाख रुपये में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट्स टी-सीरीज को बेच दिए।

‘एनिमल’ रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म है। फिल्म के निर्माताओं में टी-सीरीज, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने-1 स्टूडियोज शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ने किया है। ये फिल्म-1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स आफिस पर अच्छी-खासी कमाई की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर